आरटीआई के तहत लंबोदर कश्यप ने मांगी जानकारी,,,2019 से लेकर अब तक के विकास कार्यों की मांगी जानकारी

कोरबा। ग्राम पंचायतों में चल रहे विकास कार्यों व उसमें हो रहे भ्रष्टाचार जानने के लिए सूचना का अधिकार कानून मील का पत्थर साबित होता है। भ्रष्ट अधिकारियों और नेताओं पर इसकी सहायता से ही नकेल कसी जाती है । इसी कड़ी में सरई श्रृंगार निवासी लंबोदर कश्यप ने भी ग्राम पंचायत रंगबेल में हो रहे विकास कार्यों की हकीकत जानी चाही। उन्होंने सूचना के अधिकार के तहत पिछले कुछ वर्षों में हुए कार्यों की जानकारी मांगी है । उन्होंने सूचना अधिकारी के समक्ष पत्र पेश कर वर्ष 2019 से लेकर अब तक के कार्यों की विस्तृत जानकारी व खर्च हुई राशि का ब्यौरा ग्राम पंचायत रंगबेल से मांगा है।