अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की जमानत अर्जी पर मुंबई सेशन कोर्ट में सुनवाई शुरू हो गई है। उनकी तरफ से वकील सतीश मानशिंदे ने स्पेशल NDPS कोर्ट में शनिवार को एप्लीकेशन दायर की थी। आर्यन की पैरवी करने के लिए हिट एंड रन केस में सलमान खान का पक्ष रखने वाले वकील अमित देसाई आर्यन की पैरवी करने के लिए कोर्ट पहुंचे हैं।

देसाई ने कहा कि इस केस के में आर्यन एकमात्र ऐसा शख्स है, जिसके पास से कोई रिकवरी नहीं हुई है। उन्होंने कहा कि मजिस्ट्रेट ने आर्यन को जमानत देने का मन बना लिया था, लेकिन याचिका वहां (किला कोर्ट) में नहीं सुनी जा सकी, इसलिए उन्होंने इसे खारिज कर दिया था। देसाई की इस दलील के बाद NCB ने कोर्ट में जवाब दाखिल करने के लिए समय मांगा है।