उत्पादन में पिछड़ने से चिंतित सीएमडी पहुंचे खदान, की बैठक

चालू वित्तीय वर्ष में अपने निर्धारित लक्ष्य से पीछे चल रही कुसमुंडा, गेवरा खदान में उत्पादन बढ़ाने की कवायद तेज हो गई है। एसईसीएल के सीएमडी समेत दोनों निदेशक तकनीक ने गेवरा व कुसमुंडा परियोजना का न केवल दौरा किया, बल्कि चारों क्षेत्र के महाप्रबंधक व विभाग प्रमुख की बैठक लेकर उत्पादन बढ़ाने पर जोर दिया।साउथ इस्टर्न कोलफि ल्ड्स लिमिटेड एसईसीएल को चालू वित्तीय वर्ष में 172 मिलियन टन से भी अधिक कोयला उत्पादन करना है। इसके साथ ही प्रबंधन की नजर गेवरा, दीपका व कुसमुंडा परियोजना पर टिक गई है। गेवरा को 49 मिलियन टन, दीपका को 35 व कुसमुंडा को 43 मिलियन टन कोयला उत्पादन करना है। ऐसी स्थिति में तीनों परियोजना को प्रति माह उत्पादन भी बढ़ाना है। बताया जा रहा है कि गेवरा व कुसमुंडा परियोजना चालू वित्तीय वर्ष में अपने उत्पादन लक्ष्य से काफी पीछे चल रही है। जितना कोयला उत्पादन रोजाना होना चाहिए, उतना भी नहीं हो रहा। इससे प्रबंधन चिंतित हो उठा है। बारिश शुरू होने वाली है, इस दौरान कोयला उत्पादन में गिरावट आएगी, इससे निपटने के लिए कार्ययोजना तैयारकरने एसईसीएल के सीएमडी एपी पंडा, निदेशक तकनीक मनोज कुमार व निदेशक तकनीक योजना परियोजना एसके पाल सोमवार को एकाएक कुसमुंडा व गेवरा खदान पहुंचे। पहले कुसमुंडा खदान का निरीक्षण कर उत्पादन की कार्यशैली देखी। इसके बाद पड़निया साइड में जाकर मिट्टी निकासी काम करने आ रही एक निजी कंपनी के कैंप के लिए स्थल का जायजा लिया। इसके बाद गेवरा खदान का निरीक्षण करने के बाद एसईसीएल कोरबा, गेवरा, दीपका व कुसमुंडा महाप्रबंधक, विभाग प्रमुख की बैठक लीइसकी कार्ययोजना के संबंध में अधिकारियों से चर्चा करने के बाद आवश्यक निर्देश दिया। इस दौरान उन्होंने कहा कि कार्ययोजना का पालन करते हुए उत्पादन बढ़ाया जाए, ताकि वित्तीय वर्ष में कंपनी में अपना लक्ष्य हासिल कर सके। इसके साथ ही उन्होंने अधिकारियों से कहा कि सभी परियोजना मासिक उत्पादन अभी से बढ़ाए ताकि बारिश के बाद लक्ष्य हासिल करने किसी तरह की दिक्कत न हो। इस मौके पर गेवरा क्षेत्र के महाप्रबंधक एसके मोहंती, दीपका क्षेत्र के महाप्रबंधक रंजन पी शाह, कुसमुंडा महाप्रबंधक आरपी सिंह व कोरबा क्षेत्र के महाप्रबंधक एनके सिंह समेत सभी वरिष्ठ अधिकारी उपस्थति रहे।