कवर्धा के पंडरिया इलाके में रविवार को एक प्रेमी जोड़े ने खुदकुशी कर ली। घटना मझौली गांव की है। नदी के किनारे एक पेड़ पर युवक और उसकी प्रेमिका का शव लटका मिला है। लोगों की सूचना पर फौरन पुलिस वहां पहुंच गई। शुरूआती जांच में पता चला है कि दोनों का इश्क पर घरवाले राजी नहीं थे। समाज और परिवार की बंदिशों से तंग आकर दोनों ने जान देने की सोची और खुदकुशी कर ली।

पुलिस इस घटना के संबंध में युवक और लड़की के घर वालों से पूछताछ कर रही है। पेड़ पर रस्सी से फंदा बनाकर दोनों लटक गए। पुलिस की टीम के पहुंचने के बाद शवों को उतारा गया। फॉरेंसिक टीम ने भी मुआएना किया। फिलहाल पोस्टमार्टम के लिए शवों को भेजा गया है। गांव वालों ने बताया कि कुछ लोग जब नदी के पास नहाने आए तो उनकी नजर पेड़ से लटकी लाशों पर पड़ी और फिर ये खबर पूरे गांव में फैल गई।