बालको भद्रा पारा निवासी दरबार खान 55 की कोविड रिपोर्ट पोसिटिव आने पर डॉक्टरों ने होम आइसोलेशन की सलाह दी तह एक बाद कोरोना मरीज की तबियत ज्यादा ख़राब हो गयी ऑक्सीजन लेबल नापने पर 35 से 40 लेबल दिखते ही परिजनों के होश उड़ गए आनन् फानन में परिजनों ने कंटोल रूम फोन लगाया कंट्रोल रूम से परिजनों को बताया गया की सिपेट में बात कर ले या बालको में बात कर ले और उन्होंने बालको का नंबर भी मुहैया करा दिया परिजन जब बालको अस्पताल बात किये तब वहां से डॉक्टर का प्रतिउत्तर सुनकर परिजनों के होश ही उड़ गए डाक्टर ने कहा यहाँ 10000 रुपया प्रतिदिन लगेगा आप इन्हे सरकारी अस्पातल ले जाये काफी मिन्नतों के बावजूद डाक्टर का दिल नहीं पसीजा और बालको द्वारा संचालित DPS कोविड अस्पताल में भर्ती नहीं किया गया अलबत्ता ऑक्सीजन के आभाव में मरीज तड़प तड़प कर जान गँवा बैठा













