
कोरबा । आईपीएल टूर्नामेंट में ऑनलाइन सट्टा लगवा रहे दो सट्टेबाज को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार किया है। सट्टा के खिलाफ हुई कार्रवाई के बाद सटोरियों में हड़कंप मच गया है।
कोतवाली थाना प्रभारी सनत सोनवानी ने बताया कि आईपीएल में ऑनलाइन सट्टा लगाने की सूचना पर सटोरियों के निवास संजय नगर में छापामार कार्रवाई की गई। छापामारी के दौरान आईपीएल मैच देखते हुए निखिल सिंग और उनके दोस्त सुमित लालवानी को सट्टा पट्टी के साथ पकड़ा गया है। पकड़े गए सटोरियों के पास से एक नाग एलईडी टीवी, दो नग लावा कंपनी के मोबाइल और सट्टा पट्टी लिखा 2 लाख 11 हजार 500 लिखा हुआ कागज के साथ 35 हजार नगद जब्त किया है। पकड़े गए दोनों सटोरियों के खिलाफ जुआ एक्ट ( क़) के तहत कार्रवाई की गई है। आपको बताते चले कि इन दिनों आईपीएल शबाब पर है और इसका फायदा शहर के सटोरिये बखूबी उठा रहे है। बहरहाल कोतवाली पुलिस की कार्रवाई के बाद शहर में सट्टा का कारोबार चलाने वाले सटोरियों में हड़कंप मच गया है।












