पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल ने कटघोरा, पाली थाना व चैतमा पुलिस चौकी का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान चैतमा चौकी में अपनी शिकायत लेकर पहुंचे ग्रामीणों से चर्चा कर उनकी समस्याओं को सुना और उनका त्वरित समाधान किया। पाली थाना में दिवस अधिकारी सहायक उप निरीक्षक पुष्पक सिंह के उपस्थित नहीं रहने पर सख्त चेतावनी दी।
पदभार ग्रहण करने के बाद एसपी भोजराम लगातार सभी थाना, चौकी व पुलिस सहायता केंद्र का दौरा कर जायजा ले रहे हैं। मंगलवार को थाना पाली पहुंच कर उपस्थित कर्मियों का परिचय प्राप्त किया। इसके साथ ही थाने से संबंधित विभिन्ना जानकारियां पूछी। इस पर प्रधान आरक्षक अमर सिंह ने थाना के कार्यकलापों, बीट सिस्टम, रजिस्टर का संधारण व पुलिस से संबंधित कर्तव्यों व क्षेत्र के बारे में जानकारी दी। अत्यंत संतोषजनक जवाब दिए जाने पर खुश होकर पुलिस अधीक्षक ने तत्काल 500 रूपये का नगद इनाम देने की घोषणा की। वही थाना पाली में दिवस अधिकारी के रूप में मंगलवार के लिए नियुक्त सहायक उपनिरीक्षक का अनुपस्थित पाए जाने पर स्पष्टीकरण लेने के लिए थाना प्रभारी को निर्देशित किए। चैतमा चौकी पहुंचने पर शिकायत लेकर पहुंचे ग्रामीणों से मुलाकात हुई












