गेवरा/दीपका । कोरबा जिले सहित गेवरा-दीपका में लगातार कोरोना फैलता ही जा रहा है, जिसके वजह से यहां 27 अप्रैल तक संपूर्ण लॉकडाउन किया गयाबता दे कि कुसमुंडा, गेवरा,दीपका समेत आसपास औद्योगिक क्षेत्र होने की वजह से यहां मजदूरों और कारीगरों का आना-जाना लगा रहता है। इन सभी क्षेत्रों में लगातार कोरोना पॉजिटिव मरीज मिल रहे हैं। फैक्ट्रियों, माइंस (खदान), औद्योगिक संस्थानों में काम करने वाले श्रमिकों की लगातार आवाजाही की सूचना जिला प्रशासन को मिल रही थी, कोरोना गाइडलाइन्स का पालन करते हुए इन्हें पहले ही आने जाने से मना किया गया है।इसके लिए अब आदेश निकाल कर सख्त नियम बनाया गया है कि इन स्थानों में काम करने वाला कोई मजदूर घर नहीं जाएगा बल्कि जिन संस्थानों में भी काम करते हैं। मजदूर जहां काम करते हैं वही, कैंप लगाकर उनके रहने की व्यवस्था की जाएगी। यदि कोई भी मजदूर पॉजिटिव आता है, तो उसका खर्चा संस्थान उठाएगी। साथ ही इन सभी नियमों को सुनिश्चित कराने के लिए अधिकारियों की नियुक्ति भी की गई है।अधिकारियों का दल SECL कुसमुंडा, गेवरा, दीपका औद्योगिक संस्थान में पहुंचा। वही, मजदूरों के काम करने वाले स्थानों का भौतिक निरीक्षण किया गया और सभी को नियम पालन करने की समझाइश दी गई।इस दौरान संयुक्त कलेक्टर विजेंद्र पाटले, नायब तहसीलदार शशि भूषण सोनी, श्रम आयुक्त राजेश आदिले, कोरबा स्तिथ आद्योगिक संस्थाओं में उप संचालक विजय सोनी उपस्थित रहें।