कटंगी खुर्द-न्यू कटनी सेक्शन के मध्य दोहरीकरण कार्य हेतु इंटरलाकिंग /नान-इंटरलाकिंग का कार्य 26 जून, 2021 तक किया जायेगा । इस कार्य के फलस्वरूप 23 जून 2021 को दुर्ग से रवाना होने वाली 08201 दुर्ग -नौतनवा स्पेशल एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग गोंदिया -काछपुरा-जबलपुर- कटनी होकर चलेगी