कोरबा, 12 जनवरी। कांग्रेस पार्टी ने नगरीय निकाय चुनावों में अध्यक्ष और पार्षद पद के प्रत्याशियों के चयन को लेकर सर्वसम्मति का रुख अपनाने का निर्णय लिया है। पार्टी का मानना है कि इस प्रक्रिया से बगावत की संभावना कम होगी और संगठन में एकजुटता बनी रहेगी।
कटघोरा नगर पालिका चुनाव को लेकर आयोजित एक बैठक में पार्टी पर्यवेक्षक और पूर्व विधायक मोहितराम केरकेट्टा ने इस निर्णय को स्पष्ट किया। उन्होंने कहा कि चुनाव के पक्ष में माहौल तैयार करने के लिए पार्टी की रीति-नीति को जनता तक पहुंचाया जाएगा।
बैठक में बताया गया कि अध्यक्ष और पार्षद पदों के लिए केवल योग्य प्रत्याशियों का चयन किया जाएगा और उन्हें जिताने की जिम्मेदारी संगठन की होगी। बैठक में यह भी बताया गया कि अध्यक्ष पद के लिए अब तक 5 और पार्षद पद के लिए 14 दावेदारों के नाम सामने आए हैं।
पूर्व विधायक मोहितराम केरकेट्टा ने दावेदारों से मुलाकात के बाद कहा कि इस चुनाव को मजबूती के साथ लड़ने का संकल्प लिया गया है। उन्होंने संकेत दिया कि पार्टी पूरी तैयारी के साथ मैदान में उतरेगी।
बैठक में पर्यवेक्षक के साथ प्रदेश संयुक्त महामंत्री हरीश परसाई, पूर्व विधायक पुरुषोत्तम कंवर, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष रतन मित्तल, सुरेंद्र प्रताप जायसवाल, राजीव शर्मा और अन्य प्रमुख कार्यकर्ता उपस्थित थे।