कटघोरा। जिले के कटघोरा ब्लॉक के भिलाई बाजार में एक दर्दनाक घटना ने सभी को झकझोर दिया। यहां 16 वर्षीय राकेश पाटले ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना के बाद पूरे क्षेत्र में शोक और सनसनी का माहौल है।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, राकेश भिलाई बाजार हाई स्कूल का छात्र था और पढ़ाई के साथ मिस्त्री का काम भी करता था। घटना वाले दिन वह काम से लौटकर ₹1000 कमाकर घर आया था। रात में खाना खाते समय उसके पिता विजय पाटले, जो कथित रूप से शराब के नशे में थे, से कहासुनी हो गई। विवाद इतना बढ़ा कि पिता ने बेटे से मारपीट भी कर दी।
आहत राकेश खाना अधूरा छोड़कर घर से बाहर निकल गया। अगली सुबह उसका शव घर के पास जामुन के पेड़ से लटका मिला। परिजनों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी, लेकिन आरोप है कि मौके पर पुलिस देर से पहुंची।
फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही आत्महत्या के सही कारणों का खुलासा हो सकेगा। घटना के बाद गांव में शोक की लहर है।