जिला के निर्देशानुसार भाजपा मंडल कटघोरा की बैठक स्थानीय सांस्कृतिक भवन में सम्पन्न हुई ,जहां बैठक में अतिथि के रूप में पूर्व विधायक लखन देवांगन ,खाद्य आयोग के पूर्व अध्यक्ष ज्योतिनंद दुबे व कटघोरा मंडल के प्रभारी व जिला के कोषाध्यक्ष गोपाल मोदी उपस्थित हुए , जिसमें मोर्चा गठन की स्थिति,बूथ पुनर्गठन की स्थिति 25 सदस्यीय ,शक्तिकेन्द्र संयोजक व ससंयोजक प्रभारी की सूची ,पिछली कार्यसमिति के बाद के कार्यक्रमो कीजानकारी व समीक्षा ,,डाटा एंट्री सरल पोर्टल की जानकारी ,,पूर्व में किये गए स्थानीय मुद्दों पर आंदोलन व धरना प्रदर्शन की जानकारी,, आगामी स्थानीय मुद्दों पर घेराव व आंदोलन की रूपरेखा आदि विषयों पर विस्तार से कार्यकर्ताओ के साथ चर्चा की गई साथ आज बैठक की उपस्थिति के बीच ज्योतिनंद दुबे के द्वारा कार्यकर्तओं को चुनाव कैसा जीता जाता है इसका जीतने संबंधित मंत्र उनके द्वारा दिया गया और इसके साथ ही लखन देवांगन के द्वरा भूपेश सरकार की वादा खिलाफी को लेकर जमकर प्रहार किया गया और इनकी नाकामियो को जन जन तक पहुचाने हेतु कार्यकर्ताओ को चार्ज किया गया एवं प्रभारी गोपाल मोदी के द्वारा भी कार्यकर्ताओ को बूथ व शक्तिकेन्द्र तक पहुंचकर जनसंपर्क के माध्यम से लोगो से संपर्क में रहने हेतु प्रेरित किया गया