कोरबा जिल के हरदी बजार से लगे ए.सी.बी पवार प्लांट रेंकी के PWD रोड में भारी वाहन चलाने की शिकायत NSUI जिला अध्यक्ष मनमोहन राठौर ने जिला प्रशासन को 24/01/25 को 01/02/25 को 13/03/25 और 05/05/25 को पत्र के माध्यम से बार बार बरसात आने से पहले अवगत करते रहे मगर जिला प्रशासन अभी तक कोई जांच या कार्यवाही नहीं किए,मनमोहन ने मुख्यमंत्री के सुशासन तिहार पर निशान साधते हुए कहा कि एबीसी का मनोबल क्यों बढ़ा राठौर ने बताया कि हरदी बाजार से बिलासपुर के लिए मुख्य मार्ग है और बाई पास सड़क से A.C.B पावर प्लांट गेट तक सड़क pwd में भी हेवी वाहन चलाने से काफी ज्यादा खराब वा जर्जर हो गया और बरसात में कीचड़ से घीसलन होने से आम जानो को आने जाने में काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है आए दिन कोई न कोई गिरते रहते है मनमोहन ने कहा कि जिला प्रशासन क्यों नहीं कर पा रही है कार्यवाही क्यों नहीं देना चलते आम जनता को राहत जबकि 3- 4 बार जिला प्रशासन को एवं क्षेत्रीय विधायक प्रेमचंद पटेल जी को भी पत्र के माध्यम से सड़क को 2 लेन का कंक्रेटिंग कर आम जनता को राहत देने का मांग किया है मनमोहन ने यह भी कहा कि जल्द आम जनता एवं छात्र/छात्रों को सड़क बन कर राहत प्रदान करे अन्यथा NSUI की पूरी टीम एसीबी पवार प्लाट का गेट बंद करने के लिए बाध्य होंगे और जब तक आम जन को सुविधाएं नहीं होगा हम वही खाट लगा कर सोएं