कटघोरा शराब दुकान से खरीदी गई बोतल में निकला कीड़ा, उपभोक्ताओं ने किया हंगामा

कोरबा, 20 जुलाई। कटघोरा क्षेत्र स्थित सरकारी देशी शराब दुकान में रविवार को उस समय हड़कंप मच गया जब एक उपभोक्ता द्वारा खरीदी गई शराब की बोतल में कीड़ा निकल आया। यह घटना आबकारी विभाग द्वारा मुख्य मार्ग पर संचालित शराब दुकान में सामने आई, जहां छत्तीसगढ़ एक्साइज विभाग के ब्रांड्स की बिक्री की जाती है।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, सुबह एक व्यक्ति शराब खरीदने दुकान पहुंचा और क्रय की गई बोतल को खोलने से पहले ही उसमें काले रंग का कीड़ा दिखाई दिया। यह देख कर वह चौंक गया और अन्य ग्राहकों को जानकारी दी। देखते ही देखते बड़ी संख्या में लोग दुकान के सामने इकट्ठा हो गए और हंगामा शुरू हो गया।

लोगों में नाराजगी, उठाए सवाल
भीड़ में शामिल लोगों ने कहा कि हम शराब का सेवन तनाव और थकान दूर करने के लिए करते हैं, लेकिन अब यही चीज हमारे स्वास्थ्य के लिए खतरा बन रही है। उन्होंने सवाल उठाया कि यदि बॉटलिंग प्लांट में सुरक्षा मानकों का पालन किया जा रहा है तो फिर शराब की बोतल में कीड़ा कैसे पहुंचा?

पहले भी सामने आ चुके हैं ऐसे मामले
गौरतलब है कि इससे पहले भी कोरबा जिले की कई दुकानों से शराब में मिलावट और खराब गुणवत्ता की शिकायतें सामने आ चुकी हैं। ऐसे मामलों को लेकर विभागीय कार्यप्रणाली पर सवाल उठते रहे हैं, लेकिन अब तक ठोस कार्रवाई नहीं हो पाई है।