कोरबा। जिले के कनकी क्षेत्र में एक दंतैल हाथी के पहुंचने से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। सक्ति जिले के जंगलों से अपने दल से बिछड़कर यह हाथी कनकी इलाके में दाखिल हुआ है। रविवार देर शाम इसे मुख्य मार्ग पर घूमते देखा गया, जिसके बाद लोगों ने तुरंत वन विभाग को सूचना दी। देखते ही देखते हाथी के पहुंचने की खबर पूरे क्षेत्र में फैल गई।
पहरीया की ओर बढ़ रहा है हाथी, वन विभाग ने जारी की चेतावनी
सूत्रों के मुताबिक दंतैल हाथी कनकी से होते हुए पहरीया की ओर बढ़ रहा है। वन विभाग की टीमें लगातार उसके मूवमेंट पर नजर रखे हुए हैं। साथ ही स्थानीय लोगों से घरों में सुरक्षित रहने, भीड़ न लगाने और हाथी से दूरी बनाए रखने की अपील की जा रही है।
खेत देखने गए ग्रामीण पर हमला, गंभीर रूप से घायल
इसी बीच सोमवार सुबह कटबीतला गांव में हाथी ने एक ग्रामीण पर हमला कर दिया। 45 वर्षीय मुन्ना राजवाड़े अपनी फसल देखने खेत की ओर गए थे। खेत के पास झाड़ियों में छिपे हाथी ने अचानक उन पर धावा बोल दिया। घायलावस्था में उन्हें परिजनों और ग्रामीणों की मदद से अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका इलाज जारी है। डॉक्टरों के अनुसार उनकी हालत फिलहाल स्थिर है।
हाथियों की बढ़ती आवाजाही से ग्रामीण भयभीत
स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि पिछले कुछ दिनों से क्षेत्र के जंगलों में हाथियों का जमावड़ा बढ़ गया है। इसके चलते गांवों में भय का माहौल बन गया है और लोग रात में खेतों की ओर जाने से डर रहे हैं। हाथियों के झुंड द्वारा फसलों को लगातार नुकसान पहुँचाने से किसान भी परेशान हैं।











