कबड्डी मैच में बड़ा हादसा : टेंट में करंट दौड़ने से 3 की मौत, 3 घायल

कोंडागांव। जिले के केशकाल विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत विश्रामपुरी थाना के ग्राम रावसवाही में शनिवार रात एक बड़ा हादसा हो गया। यहां कबड्डी मैच के दौरान आंधी-तूफान में टेंट 11 केव्ही विद्युत लाइन से टकरा गया, जिससे करंट फैल गया और 6 लोग इसकी चपेट में आ गए। हादसे में 3 युवकों की मौत हो गई जबकि 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घायलों का इलाज विश्रामपुरी अस्पताल में जारी है, जिनमें से 2 को जिला अस्पताल रेफर किया गया है।

मृतकों में रतन नेताम (24 वर्ष) भी शामिल है, जो अपने बूढ़े माता-पिता का इकलौता बेटा था। वह एक होनहार कबड्डी खिलाड़ी और टीम लीडर भी था। इस दर्दनाक हादसे से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, रात करीब 9:30 बजे कबड्डी मैच चल रहा था और बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे। इसी दौरान अचानक मौसम बिगड़ गया और आंधी-तूफान चलने लगा। टेंट पास ही लगे 11 केव्ही हाई वोल्टेज सप्लाई लाइन से टकरा गया, जिसके बाद यह हादसा हुआ।

एक मृतक के परिजन ने आयोजन समिति पर लापरवाही का आरोप लगाया है। वहीं, जिला पंचायत सदस्य रामचरण शोरी ने सरकार से मृतकों के परिजनों को मुआवजा और घायलों को उचित सहायता देने की मांग की है।