छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण की रफ्तार कमजोर पड़ती जा रही है। बुधवार को प्रदेश में केवल 1792 नए संक्रमित सामने आए। 28 में से 13 जिले ऐसे रहे जहां 50 से भी कम नए मरीज मिले हैं। अब केवल पांच जिले ऐसे हैं जहां सक्रिय मरीजों की संख्या 2 हजार से अधिक है।स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक बुधवार को कोरोना के 55 हजार 175 टेस्ट हुए। वहीं 1792 लाेग संक्रमित पाए गए। इनको मिलाकर अब तक संक्रमण की चपेट में आए लोगों की संख्या 9 लाख 75 हजार 141 हो गई है। इनमें से 9 लाख 30 हजार 389 लोग ठीक हो चुके हैं। बुधवार को ही 3 हजार 244 लोग अस्पतालों और होम आइसोलेशन से डिस्चार्ज किए गए। प्रदेश में अभी 31 हजार 635 कोरोना मरीज सक्रिय हैं।












