कस्टम मिलिंग घोटाले में ईडी की बड़ी कार्रवाई: रायपुर और बिलासपुर में बिल्डरों के ठिकानों पर छापा

रायपुर/बिलासपुर। छत्तीसगढ़ में कस्टम मिलिंग घोटाले की जांच कर रही प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने शुक्रवार सुबह रायपुर, बिलासपुर और धमतरी में कई कारोबारियों के ठिकानों पर दबिश दी। ईडी की कार्रवाई से कारोबारी जगत में हड़कंप मच गया है।

ईडी सूत्रों के अनुसार, घोटाले से कमाई गई रकम से प्रॉपर्टी खरीदी-बिक्री की गई थी। इसी लिंक की जांच के लिए यह छापेमारी की गई।

रायपुर में रहेजा ग्रुप पर छापा

राजधानी रायपुर के जवाहर मार्केट स्थित रहेजा ग्रुप के संचालक के घर और दफ्तर पर सुबह से ही ईडी की टीम मौजूद है। अधिकारी दस्तावेज, फाइलें और वित्तीय रिकॉर्ड खंगाल रहे हैं। घर के अंदर पूछताछ भी जारी है।

बिलासपुर में सुल्तानिया ग्रुप के ठिकानों पर दबिश

बिलासपुर में ईडी की टीम ने सुल्तानिया परिवार के क्रांति नगर स्थित आवासीय और कारोबारी ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की। यहां मीनाक्षी सेल्स समेत अन्य ठिकानों से बैंक स्टेटमेंट, लेन-देन के दस्तावेज और संपत्ति से जुड़े रिकॉर्ड खंगाले जा रहे हैं।

सुल्तानिया ग्रुप का कारोबार कोयला, सीमेंट, छड़, स्टील और अन्य ट्रेडिंग से जुड़ा हुआ है। ईडी को संदेह है कि इन कारोबारों में घोटाले की रकम निवेश की गई है।