कांंग्रेस सरकार नहीं चूं-चूं का मुरब्बा है, समझ नहीं आता कौन चला रहा सरकार- बृजमोहन अग्रवाल

रायपुर। स्कूल शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम के खिलाफ कांग्रेस विधायकों की लामबंदी पर बीजेपी ने तंज कसा है. पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि सरकार नहीं चूं-चूं का मुरब्बा है. कहीं कोई नियंत्रण नहीं है. समझ नहीं आता कौन मंत्री है. कौन विधायक है. समझ नहीं आता सरकार कौन चला रहा है. अंतरकलह ही इस सरकार को डुबोएगी. राज्य का विकास ठप्प है. एक मंत्री के ख़िलाफ़ विधायकों का आरोप लगाना बड़ी बात है. मुख्यमंत्री को इस पर निर्णय लेना चाहिए, नहीं तो माना जाएगा कि वह अक्षम है.

दरअसल छत्तीसगढ़ के स्कूल शिक्षा मंत्री प्रेम साय सिंह टेकाम पर ट्रांसफर में लेनदेन का आरोप लगा है. कांग्रेस विधायकों ने ही अपने स्कूल शिक्षा मंत्री के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. विधायकों ने मंत्री को खरी-खोटी सुनाई है. ट्रांसफर में गोरखधंधा करने का आरोप लगाया है.