कांग्रेस विधायकों के बेटों और एक मंत्री के दामाद को दी गयी सरकारी नौकरी, कैबिनेट की बैठक में लिया गया फैसला, मचा सियासी बवाल

knn24news/ पंजाब सरकार की हालत इन दिनों अजब-गजब हो गयी है। सियासी बवंडर तो चल ही रहा था, अब पंजाब सरकार करोड़पति विधायकों के बेटों और दामाद को नौकरी देने के मामले में फंस गयी है। पिछले दिनों कैबिनेट की बैठक में दो विधायकों के बेटों को राज्य सरकार ने नौकरी देने का फैसला लिया था, वहीं एक विधायक के दामाद को नौकरी दी गयी है।

जानकारी के मुताबिक पंजाब के कैबिनेट मंत्री गुरप्रीत कांगड़ के दामाद को एक्साइज विभाग में इंस्पेक्टर नियुक्त कर दिया गया. वहीं, कांग्रेस विधायक राकेश पांडे के बेटे को नायब तहसीलदार के पद पर नियुक्ति दे दी गई. प्रताप सिंह बाजवा के भाई और कांग्रेस विधायक फतेह जंग बाजवा के बेटे को भी पंजाब पुलिस में इंस्पेक्टर के पद पर नियुक्त कर दिया गया.

इन तीनों को नौकरी का ऐलान करते हुए सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने दलील दी कि इन परिवारों ने प्रदेश के लिए कुर्बानी दी है और आतंकवाद के दौर में इन परिवारों ने अपने लोगों को खोया है. उन्होंने ये भी कहा कि पंजाब सरकार की पॉलिसी के हिसाब से नियमों के मुताबिक नौकरी पाने के हकदार हैं और उसी के एवज में इनको ये नौकरियां दी गई हैं.