धमतरी। धमतरी में एक सब इंस्पेक्टर ने आत्महत्या कर ली है। आज सुबह उनकी लाश घर में फांसी पर झूलती हुई मिली है। पत्नी की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया है और पंचनामा के लिए भेज दिया है। घटना धमतरी के रूद्री क्षेत्र की बतायी जा रही है, जहां सब इंस्पेक्टर टिम्बक राव अजाक थाने में पदस्थ थे।परिजनों के मुताबिक आज से करीब 6 साल पहले उनका कांस्टेबल बेटे की बस्तर में मौत हो गयी थी। जवान बेटे की मौत के बाद से सदमे में सब इंस्पेक्टर राव बीमार रहने लगे। आज सुबह जब सब इंस्पेक्टर की पत्नी मंदिर पूजा करने के लिए गयी थी, उसी दौरान टिम्बक राव ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पत्नी जब वापस लौटी तो शव को फंदे से लटके हुए देखा, जिसके बाद पड़ोसी ने पुलिस को उसकी सूचना दी।