काबुल के जल से राम जन्मभूमि का अभिषेक:अफगानिस्तान की बच्ची ने PM मोदी को भेजा था जल, योगी खुद अयोध्या लेकर पहुंचे

अयोध्या में सीएम योगी आदित्यनाथ ने रविवार को अफगानिस्तान की काबुल नदी के जल से राम जन्मभूमि का अभिषेक किया। इससे पहले उन्होंने लखनऊ में मीडिया को बताया कि काबुल नदी का जल श्रीराम जन्मभूमि में समर्पित करने जा रहा हूं। ये जल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अफगानिस्तान की एक बालिका ने भेजा है। उसने पीएम से आग्रह किया है कि इस जल से भगवान राम की जन्मभूमि का अभिषेक किया जाए। मोदी ने बीते दिनों खुद यह जल योगी को सौंपते हुए उस बालिका की इच्छा बताई थी।

सीएम योगी ने कहा मैं उस बेटी और परिवार की भावना का सम्मान करते हुए ये कदम उठा रहा हूं। मैं खुद ये जल लेकर अयोध्या जाऊंगा। अफगानिस्तान में उथल-पुथल के बाद भी लोग आज भी अपनी संस्कृति को नहीं भूले हैं। राम जन्मभूमि को गंगा जल के साथ काबुल नदी के जल को भी समर्पित किया जाएगा। योगी ने कहा कि काबुल की एक बालिका यदि जल भेजती है तो ये अभिनंदनीय है। सोचिए काबुल में जो हाल है, ऐसी परिस्थितियों में भी उस बालिका ने बिना परवाह किए ये जल भेजा है, मैं उनके परिवार की मंगल कामना करता हूं।