बिलासपुर कोरबा के लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग में पदस्थ रहे एवं वर्तमान में चाम्पा के कार्यपालन अभियंता एसके चंद्रा के द्वारा अवैध तरीके से करोड़ों की संपत्ति अर्जित की गई थी तथा उक्त संपत्ति को आयकर विभाग में आयकर रिटर्न के रूप में प्रस्तुत नहीं किया गया था तथा केंद्र शासन को दिए जाने वाला टैक्स छुपाया गया था उपरोक्त संपत्ति में स्वयं के नाम पर कृषि भूमि विभिन्न शहरों में कमर्शियल प्लॉट बैंक बैलेंस सोना चांदी एवं बेशकीमती जमीने जिसकी कीमत करोड़ों रुपए है यह संपत्ति कार्यपालन अभियंता एसके चंद्रा ने अवैध तरीके से अर्जित की गई थी इस मामले की शिकायत दिनांक 10/10/2017 प्रवर्तन निदेशालय//ईडी एवं आयकर महानिदेशक कार्यालय नई दिल्ली के समक्ष संपूर्ण दस्तावेज सहित शिकायत कर कार्यपालन अभियंता एसके चंद्रा के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की गई थी जिस पर केंद्रीय जांच एजेंसी/ईडी ने कार्यपालन अभियंता एसके चंद्रा एवं उसकी पत्नी के नाम पर जो चल अचल संपत्ति थी उस पर धन शोधन रोधी कानून के विभिन्न धाराओं के तहत 1,72,80,711, 1 करोड़ 72 लाख 80000 711 रुपए की संपत्ति कुर्क की गई है।