बालकाे नगर जाने वाले मार्ग पर लालघाट बाइपास पर मंगलवार की दाेपहर कार-ऑटो में टक्कर हाे गई। घटना में कार क्षतिग्रस्त हाेने के साथ ही उसमें सवार दंपती समेत उनके दाे बेटे घायल हाे गए। जिन्हें एंबुलेंस में जिला अस्पताल भिजवाया गया। घटना के दाैरान बालकाे से काेरबा की ओर जा रहे बाइक काे दुर्घटनाकारित ऑटो ने टक्कर मार दी। जिससे बाइक चालक सड़क किनारे गिर गया। उसे हल्की चाेट लगी