कार के सीक्रेट चेंबर से बरामद हुए 4 करोड़ 4 लाख 50 हजार रुपए, गुजरात के 2 युवक गिरफ्तार

खैरागढ़। छत्तीसगढ़ के खैरागढ़ में गुरुवार को पुलिस ने रूटीन चेकिंग के दौरान एक कार से 4 करोड़ 4 लाख 50 हजार रुपए नकद बरामद किए। कार में सवार गुजरात के दो युवकों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। प्रारंभिक जांच में सामने आया कि सीटों के नीचे बने सीक्रेट चेंबर में 500-500 रुपए के बंडल छिपाकर रखे गए थे।

जानकारी के अनुसार, खैरागढ़ थाना क्षेत्र के इतवारी बाजार एमसीपी प्वाइंट पर पुलिस टीम वाहनों की रूटीन चेकिंग कर रही थी। इस दौरान महाराष्ट्र पासिंग एक कार को रोका गया। कार सवार युवकों के संदिग्ध व्यवहार के चलते गहन तलाशी ली गई। तलाशी में सीट के नीचे बने गुप्त खांचे से करोड़ों रुपए के नोट बरामद हुए।

पुलिस को आशंका है कि यह रकम किसी बड़े नेटवर्क से जुड़ी हो सकती है। बरामद नकदी और दोनों युवकों को थाने लाकर पूछताछ की जा रही है। मामले की जानकारी आयकर विभाग को भी दी गई है, जो आगे की जांच करेगा। फिलहाल, पुलिस हर एंगल से मामले की पड़ताल में जुटी है।