छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले से चार युवक कार की स्टेपनी में सोने को छिपाकर पड़ोसी राज्य मध्यप्रदेश के सागर जिले में खपाने की तैयारी में निकले हुए थे कि सागर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर एनएच-26 के पास चारों तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। जप्त सोने की कीमत लगभग 4 करोड़ के आसपास बताई जा रही हैं। फिलहाल डीआआई की टीम चारों युवकों को पूछताछ के लिए भोपाल ले गई हैं।भोपाल के खुफिया राजस्व निदेशालय की टीम को छत्तीसगढ़ के रास्ते बुंदेलखंड में सोने की तस्करी होने की सूचनाएं लगातार मिल रही थीं। इस पर विभाग ने टीमों को सक्रिय किया। इसी बीच मंगलवार रात छत्तीसगढ़ के दुर्ग से कार की मदद से सागर के लिए सोने की तस्करी होने की सूचना मिली। खबर मिलते ही डीआरआई की तीन सदस्यीय टीम सागर पहुंची।