रायपुर। कांकेर में भानुप्रतापपुर से भाजयुमो (भाजपा युवा मोर्चा) मंडल अध्यक्ष का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. जिसमे वह नोटों की गड्डियों के साथ कार से सफर करते नजर आ रहे है। वीडियो वायरल होने के बाद कांग्रेस ने बीजेपी और केंद्रीय एजेंसियों पर तंज कसते हुए उनकी कार्यशैली पर सवाल खड़े किये है।वायरल वीडियो में नजर आ रहा युवक भानुप्रतापपुर युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष आकाश सोलंकी है जो कि भाजयुमो जिलाध्यक्ष राजा पांडे का करीबी माना जाता है।
भाजुयमो नेता के नोटों के गड्डियों के साथ वीडियो पर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कटाक्ष किया है. भूपेश बघेल ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर इस वीडियो को साझा कर कहा कि क्या बात है! @vishnudsai जी “सुशासन” तो गाड़ियों में नोट बनकर छलक रहा है! पहचाना इन्हें जो नोट की गड्डियों के साथ मूछों में ताव दे रहे हैं? लीजिए, आसान कर देता हूं, ये भानुप्रतापपुर भाजपा युवा मोर्चा के मंडल अध्यक्ष आकाश सोलंकी हैं. सुना है बेरोजगार हैं. सामान्य परिवार से आते हैं. अब ये बताइए कि ‘सुशासन’ में इसकी जांच होगी या वॉशिंग मशीन वाला फॉर्मूला लगेगा?
https://x.com/bhupeshbaghel/status/1846220990449439129?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1846220990449439129%7Ctwgr%5Eeafffc1ba8860e84181bb3d7d487f69ae4ff9376%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Flalluram.com%2Fchhattisgarh-video-of-bjp-mandal-president-with-bundle-of-lakhs-of-rupees-in-car-congress-posted-it-on-x-and-asked-will-ed-it-take-action%2F