knn24news/ ढेलवाडीह में पदस्थ एसईसीएल के इंजीनियर ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया। बांकीमाेंगरा क्षेत्र में भी एक युवक ने फांसी लगाई। कटघाेरा थाना के ढेलवाडीह ऑफिसर कालाेनी बी-17 में निवासरत 56 वर्षीय नरेश यादव राव एसईसीएल के ढेलवाडीह खदान में इंजीनियर थे।
उन्हाेंने साेमवार सुबह अपने मकान में फांसी लगाई। परिजन ने पड़ाेसियाें की मदद से फंदा काटकर उन्हें ढेलवाडीह अस्पताल पहुंचाया, जहां डाॅक्टर ने जांच के बाद उन्हें मृत घाेषित कर दिया। कटघाेरा पुलिस काे घटना की सूचना दी गई। पुलिस वहां पहुंची, जहां परिजन से आत्महत्या के कारण की जानकारी लेने का प्रयास किया गया, लेकिन वे कुछ भी नहीं बता सके। इसी तरह बांकीमाेंगरा थाना के ढफढफ गांव में रहने वाले 28 वर्षीय दिलबंधु सिंह ने घर के पास पेड़ पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया। दाेनाें मामले में पुलिस जांच-पड़ताल कर रही है।
