कुदुरमाल गांव में 6 फीट का विशाल कोबरा पकड़ा गया, रेस्क्यू टीम ने जंगल में छोड़ा

कोरबा। कोरबा शहर से करीब 20 किलोमीटर दूर कुदुरमाल गांव में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब ग्रामीणों ने अपनी गली में एक विशालकाय नाग (कोबरा) को रेंगते हुए देखा। नाग को देखकर बच्चे, महिलाएं और बुजुर्ग दहशत में आ गए।

गांव के ही हरिशंकर पटेल ने साहस दिखाते हुए नाग को एक बाल्टी में बंद कर दिया और तुरंत इसकी जानकारी वाइल्डलाइफ रेस्क्यू टीम प्रमुख जितेंद्र सारथी को दी। सूचना मिलते ही सारथी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे।

टीम के सदस्य राजू बर्मन, बबलू मारवा और शुभम के सहयोग से लगभग 6 फीट लंबे कोबरा को सुरक्षित रूप से बाहर निकाला गया। रेस्क्यू टीम ने सावधानीपूर्वक नाग को एक डिब्बे में रखकर सुरक्षित जंगल क्षेत्र में छोड़ा।

पूरे रेस्क्यू अभियान को देखने के लिए बड़ी संख्या में ग्रामीण एकत्रित हो गए। नाग को सुरक्षित पकड़ने के बाद गांव में राहत का माहौल रहा। ग्रामीणों ने वाइल्डलाइफ रेस्क्यू टीम का आभार व्यक्त किया।

जितेंद्र सारथी ने ग्रामीणों की वन्यजीवों के प्रति संवेदनशीलता की सराहना की और अपील की कि यदि कभी सर्पदंश का मामला हो तो झाड़-फूंक के बजाय तुरंत अस्पताल जाएं।