रायपुर जिले के अभनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें बुजुर्ग महिला मरीज को लगी ड्रिप की बोतल एक बच्चा हाथ में लेकर खड़ा है। वीडियो सामने आने के बाद बीजेपी नेताओं ने प्रदेश सरकार पर निशाना साधा है।
बीजेपी आईटी सेल के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित मालवीय ने भी ये वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है। उन्होंने पोस्ट में छत्तीसगढ़ की स्वास्थ्य व्यवस्था पर सवाल खड़े किए हैं। वहीं रायपुर के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने सफाई पेश की है। मरीज से भी एक चिट्ठी लिखवाई गई है और दावा किया गया है की सब ठीक है।

क्या है पूरा मामला ?
दरअसल ये पूरा मामला अभनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का है। जहां बुजुर्ग महिला इलाज कराने एक बच्चे के साथ पहुंची थी। महिला के हाथ में ड्रिप लगी हुई थी और छोटा बच्चा उसकी बोतल को हाथ में लेकर खड़ा था। इसी दौरान स्वास्थ्य केंद्र में पहुंचे किसी शख्स ने वीडियो बनाकर वायरल कर दिया।
इस वीडियो को बीजेपी नेताओं ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर छत्तीसगढ़ की सरकार को जमकर घेरा। मामला बिगड़ता देख स्वास्थ्य विभाग की ओर से लेटर जारी कर सफाई दी गई।
