
कोरबा. कुसमुंडा खदान में रोडसेल के कर्मचारियों को डराधमकाकर ट्रकों से पैसा वसूलने की धमकी देने वाले तीन अधिकारियों को खान प्रबंधक ने नोटिस जारी कर जवाब मांगा है।
कुसमुंडा के रोड सेल में पदस्थ रमेश चन्द्र, विनय अग्रवाल और सोहन लाल यादव को 15 और 16 अप्रैल को प्रबंधन ने नोटिस जारी कर तीन दिन के भीतर जवाब मांगा है। इन पर आरोप है कि सुपरवाइजरों द्वारा शिकायत किया गया है कि गाड़ी वालों से पैसा लेकर ट्रकों का इन आउट दोनों एक साथ होती है।
कर देते हैं। मना करने पर धमकी दी जाती है। इसके साथ ही रमेश चंद्र पर आरोप है कि रोडसेल में कार्यरत कर्मचारी को डरा धमकाकर दबाव बनाते हुए ट्रकों से पैसा वसूल करने के लिए मजबूर करते हैं। पर का गलत इस्तेमाल कर कर्मचारी को हटाने की धमकी दी जाती है। कर्मियों को नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया है। इस मामले में पिछले महीने एक ऑडियो वायरल हुआ था। ऑडियो में स्पष्ट है कि इंचार्ज द्वारा कर्मचारी को पैसा वसूली के लिए डराया धमकाया जा रहा है। अब देखने वाली बात है कि इस मामले में किस तरह की कार्रवाई












