कोरबा, 28 जुलाई | कोरबा की कुसमुंडा परियोजना में कोयला चोरी का बड़ा मामला सामने आया है। ट्रक नंबर CG 10 BM 9236 के चालक ने 6 टन कोयला चोरी किया और पकड़े जाने पर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ FIR दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

परियोजना अधिकारी एस एल धैर्य के अनुसार, ट्रक के वजन की रिविजन जांच में 31.41 टन कोयला पाया गया, जबकि अधिकतम ग्रास वजन 26.30 टन ही होना चाहिए था। इस आधार पर चोरी की पुष्टि हुई।

घटना के बाद पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगालना शुरू कर दिया है ताकि चालक की पहचान की जा सके। वहीं, कुसमुंडा परियोजना के कुछ अधिकारियों की भूमिका भी संदिग्ध मानी जा रही है। पुलिस ने स्पष्ट किया है कि अधिकारियों की भूमिका की भी जांच की जाएगी।