कोरबा: रविवार को इलाके में बारिश हुई। कुसमुंडा न्यू रेलवे ट्रैक पर मिट्‌टी धंसने से रविवार को बरसाती पानी के बहाव से न्यू ट्रैक के नीचे से मिट्‌टी का कटाव शुरू हो गया। आगे इस मार्ग पर चलने वाली मालगाड़ियां का क्या होगा ? अभी इस ट्रक में किसी भी गाड़ी का आना जाना नहीं है और ऐसे में पहली बरसात में मिट्टी धसना किसी बड़ी घटना को अंजाम दे सकता था। लेकिन इसका जिम्मेदार कौन ठेकेदार या अधिकारीगण ?