कोरबा, 17 अगस्त।कोरबा के टीपी नगर स्थित इंदिरा विहार समिति द्वारा कृष्ण जन्माष्टमी के पावन अवसर पर एक भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में नगर के कई प्रतिभाशाली बच्चों ने हिस्सा लिया और श्रीकृष्ण के जीवन पर आधारित रंगारंग प्रस्तुतियां दीं।
कार्यक्रम में केदारनाथ अग्रवाल की पोती एवं हौसला अग्रवाल की बेटी, नबिया अग्रवाल ने अपनी उत्कृष्ट प्रस्तुति के माध्यम से सभी का दिल जीत लिया और प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया।
इस आयोजन से पूर्व राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए आयोजकों और प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजनों से बच्चों में सांस्कृतिक मूल्यों की समझ विकसित होती है और वे अपनी परंपराओं से जुड़ाव महसूस करते हैं।
कार्यक्रम में समिति के पदाधिकारी, गणमान्य नागरिक, अभिभावक एवं बड़ी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित रहे। आयोजन का समापन पुरस्कार वितरण और प्रसाद वितरण के साथ किया गया।