
रायपुर। छत्तीसगढ़ में केंद्रीय मंत्रियों का 10 आकांक्षी जिलों में दौरा जारी है। वहीं अब केंद्रीय परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी गुरुवार को रायपुर आ रहे हैं। भाजपा उनके स्वागत की तैयारियों में है। नितिन गडकरी का दौरा कुछ खास माना जा रहा है। कयास लगाया जा रहा है कि प्रदेश को विकास कार्यों के लिए करोड़ों की सौगात मिल सकती है। बताया जा रहा है कि केंद्रीय मंत्री गडकरी का रायपुर के मेडिकल कॉलेज ऑडिटोरियम में कार्यक्रम रखा गया है। इस दौरान वे रोड इंफ्रास्ट्रक्चर, ओवर ब्रिज को लेकर कई प्रोजक्ट्स की घोषणा कर सकते हैं।
बता दें कि केंद्र के बहुत से नेता अब छत्तीसगढ़ में केंद्र की योजनाओं का जायजा लेने पहुंच रहे हैं। बीते कल केंद्रीय उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया राजनांदगाव पहुंचे थे। वही सांसद सुनील सोनी ने कहा कि नितिन गडकरी आ रहे हैं। वो छत्तीसगढ़ का दौरा करेंगे। इस दौरान वो करोड़ों रुपयों की इन्फ्रास्ट्रक्चर से जुड़ी सौगात प्रदेश की जनता को देंगे। बीते तीन सालों में छत्तीसगढ़ में कोई ऐसा काम नहीं हुआ कि 15-20 करोड़ का टेंडर हुआ हो और काम शुरू किया गया हो। विकास के मामले में पीछे हो रहे राज्य को गडकरी सैंकड़ों करोड़ रुपए के प्रोजेक्ट देने जा रहे हैं। खास बात ये है कि इन प्रोजेक्ट्स में राज्य को कोई पैसा नहीं देना होगा। पूरा खर्च केंद्र सरकार ही वहन करेगी। छत्तीसगढ़ को आगे बढ़ाने का काम होगा केंद्र के माध्यम से होगा।










