रायगढ़। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में रविवार सुबह एक भयावह सड़क हादसा हो गया। पूंजीपथरा थाना क्षेत्र के राबो–बिलासखार मार्ग पर तेज रफ्तार में आ रही केटीएम और स्प्लेंडर बाइक में आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई। हादसा इतना भीषण था कि स्प्लेंडर बाइक पर सवार दो युवकों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि केटीएम पर सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।
पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची, घायलों को अस्पताल भेजा
घटना की जानकारी मिलते ही पूंजीपथरा थाना पुलिस टीम मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से गंभीर रूप से घायल दोनों युवकों को तत्काल इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल भिजवाया। वहीं दोनों मृतकों के शवों का पंचनामा कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।
तेज रफ्तार और ओवरटेकिंग बना हादसे का कारण
प्रत्यक्षदर्शियों और ग्रामीणों के अनुसार, दोनों बाइकों की तेज रफ्तार और अचानक गलत तरीके से ओवरटेक करने की कोशिश दुर्घटना का मुख्य कारण हो सकता है। टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों बाइकें कई मीटर दूर तक घिसटती चली गईं और मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया।











