कोरबा। शहर में अवैध शराब बिक्री के खिलाफ लोगों का आक्रोश बढ़ता जा रहा है। इसी कड़ी में सोमनाथ सेनगुप्ता, निवासी शिवाजी नगर, कोरबा ने पुलिस अधीक्षक को एक लिखित शिकायत सौंपी है। शिकायत में अंचल अग्रवाल उर्फ जीनी, निवासी पं. रविशंकर शुक्ल नगर, को अवैध शराब कारोबार में लिप्त बताया गया है।
आवेदन में उल्लेख किया गया है कि जीनी अग्रवाल देर रात शराब की अवैध बिक्री करता है, जिससे मोहल्ले में अशांति का माहौल बनता है। शराब के नशे में लोग परिवारिक विवाद और झगड़े करते हैं। शिकायतकर्ता ने यह भी बताया कि इस अवैध कारोबार से कॉलोनी का वातावरण दूषित हो रहा है और बच्चों पर भी इसका नकारात्मक असर पड़ रहा है।
सोमनाथ सेनगुप्ता ने आवेदन में यह गंभीर आरोप भी लगाया है कि आरोपी किसी महिला योगिता बावने के नाम से बैंक खाते में अवैध लेन-देन करता है।
शिकायतकर्ता ने एसपी कोरबा से मांग की है कि आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में कोई अन्य व्यक्ति इस तरह के अवैध धंधे का साहस न कर सके।












