कोरबा। खपराभट्टा क्षेत्र में अवैध रूप से संचालित आइसक्रीम फैक्ट्री में कार्यरत दो मजदूरों के साथ हुई बर्बरता का मामला सामने आया है। राजस्थान के भीलवाड़ा निवासी अभिषेक भांबी और विनोद भांबी, जो अनुसूचित जाति वर्ग से हैं, उन्हें एडवांस वेतन मांगने पर फैक्ट्री संचालक और उसके साथियों ने क्रूर यातनाएं दीं। प्लायर से नाखून खींचने की कोशिश और करंट देने जैसी घटनाएं सामने आई हैं।
पीड़ित युवक किसी तरह कोरबा से भागकर भीलवाड़ा पहुंचे, जहां उन्होंने स्थानीय पुलिस से संपर्क किया, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। उल्टा ठेकेदार के लोगों ने वहां भी उनके साथ मारपीट की। बाद में एक जानकार की सलाह पर पीड़ितों ने भीलवाड़ा एसपी से मुलाकात की और मारपीट का वीडियो दिखाया, जिसके बाद एसपी ने त्वरित संज्ञान लेते हुए शून्य पर एफआईआर दर्ज कर मामला कोरबा पुलिस को ऑनलाइन भेजा।
सिविल लाइन पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पीड़ितों का चिकित्सकीय परीक्षण करवा लिया गया है और मामला एक्ट्रोसिटी एक्ट सहित बीएनएस की कई धाराओं में दर्ज किया गया है। इस मामले में कोरबा सीएसपी भूषण एक्का ने पुष्टि की कि पुलिस ने आरोपियों पर कड़ी धाराएं लगाई हैं और पीड़ितों का विधिवत मेडिकल कराया गया है। सिविल लाइन थाना प्रभारी प्रमोद डनसेना ने बताया कि मामले में चार संदिग्धों को हिरासत में ले लिया गया है।
इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है, जिसमें साफ देखा जा सकता है कि कैसे पीड़ित युवक हाथ जोड़कर जान की भीख मांग रहे हैं, लेकिन आरोपियों ने कोई रहम नहीं दिखाया। घटना के उजागर होने के बाद अब भीलवाड़ा पुलिस भी कोरबा आ रही है, जिससे आगे की जांच और कार्रवाई में तेजी आने की संभावना है।











