कोरबा। जिले के कटघोरा अनुविभागीय अधिकारी (रा.) एवं दंडाधिकारी तन्मय खन्ना (आईएएस) ने पदभार संभालते ही भ्रष्टाचार पर नकेल कसने और सुशासन को बढ़ावा देने के लिए महत्वपूर्ण कदम उठाया है। उन्होंने रिश्वतखोरी या अनावश्यक देरी की शिकायत दर्ज कराने के लिए अपना व्यक्तिगत मोबाइल नंबर सार्वजनिक किया है।

जारी सूचना के अनुसार, यदि किसी शासकीय अधिकारी या कर्मचारी द्वारा कार्य में अनावश्यक देरी की जाती है या कार्य के बदले रिश्वत की मांग की जाती है, तो पीड़ित व्यक्ति सीधे एसडीएम से मिलकर या उनके व्यक्तिगत मोबाइल नंबर +91-8447895846 पर किसी भी समय संपर्क कर सकते हैं।

एसडीएम खन्ना प्रत्येक सोमवार को प्रातः 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक कार्यालय में जनसुनवाई करेंगे, जहां नागरिक अपनी समस्याएं और शिकायतें सीधे प्रस्तुत कर सकेंगे। उन्होंने स्पष्ट किया कि भ्रष्टाचार के खिलाफ यह अभियान तभी सफल होगा जब आम जनता सक्रिय रूप से इसमें भाग लेगी।