कोरबा कोरकोमा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में ईलाज के लिए आने वाले लोगों को जल्द ही 10 बेड के अतिरिक्त सर्वसुविधा युक्त वार्ड की सुविधा मिलना शुरू हो जाएगी। कोरकोमा के स्वास्थ्य केन्द्र की नई और पुरानी बिल्डिंग को जोड़कर इस अतिरिक्त वार्ड को मरीजों के ईलाज के लिए चालू किया जाएगा। कलेक्टर श्रीमती रानू साहू ने आज अपने आकस्मिक निरीक्षण के दौरान दोनों भवनों को एक सप्ताह के भीतर छोटे रास्ते से जोड़ने के निर्देश दिए और नए वार्ड में बिस्तर आदि की सभी सुविधाएं सुनिश्चित करने को कहा। श्रीमती रानू साहू ने आज जिले के कोरबा एवं करतला विकासखण्डों में अल सुबह से ही दौरा कर कई स्थानों का आकस्मिक निरीक्षण किया। श्रीमती रानू साहू ने कोरकोमा के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, श्यांग के स्वास्थ्य केन्द्र और करतला के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का भी आकस्मिक निरीक्षण किया। अपने प्रवास के दौरान कलेक्टर ने इन सभी स्वास्थ्य केन्द्रों में बेहतर ईलाज की सुविधाओं के लिये अधोसंरचना, ईलाज के लिये जरूरी उपकरण एवं दवाईयाॅं, डाॅक्टरों तथा मेडिकल स्टाफ के लिये आवास व्यवस्था सहित मरीजों के लिये की गई व्यवस्थाओं की जानकारी ली। कलेक्टर ने स्वास्थ्य केन्द्रों के प्रभारियों को निर्देषित किया कि डाॅक्टरों सहित स्वास्थ्य केन्द्रों में पदस्थ एएनएम, स्टाफ नर्स, लैब टेक्निषियन और अन्य कर्मचारियों को अपने निर्धारित मुख्यालय में रहकर स्वास्थ्य केन्द्रों में ईलाज के लिये आने वाले मरीजों को स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध करायंे। दोनों स्वास्थ्य केन्द्रों के निरीक्षण के दौरान श्रीमती साहू ने कोरोना टीकाकरण की अद्यतन जानकारी भी ली।
उन्होंने जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों, मितानिनों, पटवारियों सहित राजस्व अमले को भी अधिक से अधिक लोगों को कोरोना का टीका लगवाने के लिए प्रोत्साहित करने और स्वास्थ्य केन्द्रों तक लाने में मदद करने के निर्देश दिए। इस दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री कुंदन कुमार, सीएमएचओ डाॅ. बी. बी. बोडे, जिला शिक्षा अधिकारी श्री सतीश पाण्डेय, उप संचालक कृषि श्री जे. डी. शुक्ला, सहायक संचालक उद्यानिकी श्री दिनकर, जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री आनंद किसपोट्टा, खाद्य अधिकारी श्री जितेन्द्र सिंह सहित सभी विभागों के अधिकारी भी मौजूद रहे। कोरकोमा स्वास्थ्य केन्द्र में सिकल सेल सहित लगभग 20 तरह की खून जांच की सुविधा, कलेक्टर ने जांच लैब सहित स्टोर रूम का भी किया निरीक्षण – श्रीमती रानू साहू ने कोरकोमा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में मरीजोें के खून जांच सहित अन्य सभी सुविधाओं का भी जायजा लिया। उन्होंने जांच लैब में जाकर उपस्थित लैब टेक्निशियनों और डाॅक्टरों से विभिन्न प्रकार की खून जांच सुविधाओं की जानकारी ली। उपस्थित प्रभारी डाॅक्टर ने बताया कि स्वास्थ्य केन्द्र में मरीजों के खून की सिकल सेल एनीमिया, शुगर, हैपेटाइटिस, एचबीसी, बीडीआरएम सहित लगभग 20 तरह की जांच की सुविधा है। कलेक्टर ने गंभीरता से सावधानी पूर्वक जांच करने और जांच रिपोर्ट तैयार करने में पूरी सावधानी और सतर्कता रखने के निर्देश दिए।
श्रीमती साहू ने स्वास्थ्य केन्द्र के औषधी भण्डार कक्ष का भी निरीक्षण किया और उपलब्ध दवाओं की जानकारी भण्डार प्रभारी से ली। कलेक्टर ने स्वास्थ्य केन्द्र में प्रसव, प्रतिदिन ओपीडी, दवा वितरण आदि की भी जानकारी प्रभारी डाॅक्टर से ली। कोरकोमा में बिजली की समस्या के निदान के लिए लगेंगे दो नए ट्रांसफार्मर, ग्रामीणों की मांग पर कलेक्टर ने दिया आश्वासन – कोरकोमा के ग्राम वासियों ने कलेक्टर श्रीमती रानू साहू को गांव में बिजली गुल होने और वोल्टेज कम होने की समस्या से अवगत कराया। कलेक्टर ने इसे गंभीरता से लेते हुए मौके पर ही छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत वितरण कंपनी के अधिकारियों को बुलाकर जल्द से जल्द दो नए ट्रांसफार्मर लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने जरूरी होने पर ट्रांसफार्मर बदलने के लिए जरूरी कार्ययोजना तथा प्रस्ताव भी जल्द से जल्द विद्युत कंपनी मुख्यालय को भेजने के लिए कहा।

