कोरबा के दीपिका थाना क्षेत्र में नगर पालिका और प्रतीक्षा बस स्टैंड के पास स्थित तालाब में सोमवार की सुबह एक युवक का शव तैरता मिला है। मृतक की पहचान बेलटिकरी बस्ती निवासी 25 वर्षीय संतोष सिंह उरांव के रूप में हुई है।
बताया जा रहा है कि, संतोष पिछले कुछ महीनों से मानसिक रूप से परेशान चल रहा था। वो अक्सर चुपचाप रहता था। लोगों से कम बातचीत करता था। सुबह जब लोग तालाब में नहाने आए, तब उन्होंने जलकुंभी में फंसा शव देखा। इसके बाद दीपका पुलिस को सूचना दी गई।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को तालाब से बाहर निकलवाया। भीड़ में मौजूद एक व्यक्ति ने मृतक की पहचान की, जिसके बाद परिजनों को सूचना दी गई।

पीएम रिपोर्ट में होगा मौत का खुलासा
स्थानीय लोगों के अनुसार, इस तालाब का उपयोग आसपास के बस्ती वाले, राहगीर और ट्रक चालक-हेल्पर नहाने के लिए करते हैं। दीपका थाना प्रभारी प्रेमचंद साहू ने बताया कि परिजनों का बयान दर्ज कर लिया गया है। युवक की मौत के कारणों का पता पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद ही चल पाएगा। पुलिस मामले की जांच कर रही है।