कोरबा के बाल संप्रेषण गृह से वायरल वीडियो ने खोली सुरक्षा व्यवस्था की पोल, किशोर अपराधी ने सोशल मीडिया पर डाला ‘गैंगस्टर’ गाना सुनते वीडियो

कोरबा, 3 अगस्त 2025। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले से एक हैरान कर देने वाला वीडियो सामने आया है, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। यह वीडियो कोरबा के बाल संप्रेषण गृह (जुवेनाइल होम) का है, जिसमें एक किशोर अपराधी खुलेआम ‘गैंगस्टर’ गाने सुनता दिखाई दे रहा है। इतना ही नहीं, उसने इस वीडियो को सोशल मीडिया पर “कोरबा जेल में ऐश” कैप्शन के साथ खुद पोस्ट किया है।

यह घटना तब सामने आई है जब कुछ ही दिन पहले कोरबा जेल से चार बंदी फरार हो गए थे, जिससे सुरक्षा व्यवस्था पर पहले ही सवाल उठने लगे थे। वायरल वीडियो ने प्रशासनिक लापरवाही और जेल प्रबंधन की गंभीर चूक को उजागर कर दिया है।

आदतन अपराधी है वीडियो में दिख रहा किशोर
सूत्रों के अनुसार, वीडियो में दिखने वाला किशोर पहले भी कई बार अपराधों में लिप्त पाया गया है। उसके खिलाफ चोरी, मारपीट और नशे से जुड़े कई मामले दर्ज हैं। बताया जा रहा है कि वह संप्रेषण गृह का “आदतन अपराधी” है। इसके पहले भी बाल संप्रेषण गृह से किशोरों के फरार होने और अनुशासनहीनता के मामले सामने आ चुके हैं, लेकिन हर बार जांच की बात कहकर कार्रवाई को टाल दिया गया।

प्रशासन की चुप्पी, महिला एवं बाल विकास अधिकारी से नहीं मिला जवाब
जब इस मामले को लेकर महिला एवं बाल विकास विभाग की जिला अधिकारी रेणु प्रकाश से संपर्क करने की कोशिश की गई, तो न तो कॉल का जवाब मिला और न ही व्हाट्सएप पर कोई प्रतिक्रिया दी गई। विभाग की चुप्पी ने सवालों को और गहरा कर दिया है।