कोरबा के विभिन्न क्षेत्र में जीएसटी का छापा, देर रात होती रही पड़ताल

कोरबा जिले के कटघोरा में एक व्यवसाई सह ठेकेदार के यहां जीएसटी की टीम ने दबिश दी। सोमवार को दोपहर के वक्त 4 गाड़ियों में पहुंची टीम के सदस्यों ने रात लगभग 12 बजे और इसके बाद भी छानबीन जारी रखी। इस संबंध में आज मंगलवार को जीएसटी के स्थानीय अधिकारियों से संपर्क का प्रयास किया जाता रहा लेकिन फोन नहीं उठा। सूत्रों के मुताबिक इस व्यवसायी/ठेकेदार के विरुद्ध जीएसटी चोरी की शिकायत हुई है। इसके द्वारा अलग-अलग नाम से फर्म बना कर गड़बड़ी की गई है। पीएचई के काम में भी यह गड़बड़ी के मामले में चर्चा में रहा है। शिकायत पर स्टेट और सेंट्रल जीएसटी की संयुक्त टीम द्वारा जांच की गई है। बताया जा रहा है कि 12 बजे के बाद भी दूसरे दिन तड़के 5 बजे तक जांच कर टीम रवाना हुई। जांच में क्या मिला और क्या तथ्य सामने आए हैं, उसका खुलासा होना शेष है जो जीएसटी के अधिकारियों द्वारा किया जाएगा या नहीं किया जाएगा,उनके ऊपर निर्भर है। फिलहाल इस छापा की चर्चा कटघोरा में गर्म है।