कोरबा। करतला थाना क्षेत्र के नोनबिर्रा गांव में सोमवार को 55 वर्षीय बिद्दुराम पर भालू ने हमला कर दिया। हमले में उनके चेहरे और नाक पर गंभीर चोटें आईं, जिससे नाक का बड़ा हिस्सा कट गया।
घायल बिद्दुराम को तत्काल करतला स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया और उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए कोरबा मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया, जहां उनका उपचार जारी है। वन विभाग और पुलिस ने भी मामले की जानकारी लेकर आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है।