कोरबा: ग्राम झाबर के जनप्रतिनिधियों ने सहायक शिक्षिका रीना सिंह के खिलाफ कार्रवाई की मांग की

कोरबा। ग्राम पंचायत झाबर के जनप्रतिनिधियों ने जिला कलेक्टर को पत्र लिखकर प्राशा झाबर में तैनात सहायक शिक्षिका श्रीमती रीना सिंह के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। पत्र में जनप्रतिनिधियों ने कहा है कि रीना सिंह पिछले 18-20 वर्षों से स्कूल में पदस्थ हैं, लेकिन उनके द्वारा शासन के नियमों के अनुसार ड्यूटी न करने और मनमानी व्यवहार करने की शिकायतें मिल रही हैं।

पत्र में उल्लेख है कि सहायक शिक्षिका ने SMC सदस्य, प्रधान पाठक और जनप्रतिनिधियों के साथ अभद्र व्यवहार किया। दिनांक 24 अगस्त 2025 को आयोजित SMC पुनर्गठन बैठक में, जनप्रतिनिधियों के अनुसार, रीना सिंह ने उन्हें अपमानित करते हुए बैठक से बाहर निकाल दिया। इसके अलावा, प्रधान पाठक के लिए कुछ लोगों को गुमराह करने का आरोप भी उनके ऊपर पहले लगाया गया था, लेकिन तब कोई कार्यवाही नहीं हुई थी।

जनप्रतिनिधियों ने कलेक्टर से अनुरोध किया है कि सहायक शिक्षिका रीना सिंह के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाए। पत्र में यह भी कहा गया है कि जब तक कार्रवाई नहीं होती, तब तक वे स्कूल की किसी भी बैठक या कार्यक्रम में उपस्थित नहीं होंगे।