कोरबा: जननेता बिसाहू दास महंत की 101वीं जयंती पर श्रद्धांजलि सभा, नेताओं ने किए विचार व्यक्त

कोरबा। छत्तीसगढ़ के जननेता और अस्मिता के प्रतीक स्वर्गीय बिसाहू दास महंत की 101वीं जयंती पर ओपन थियेटर घंटाघर स्थित स्व. बिसाहू दास महंत स्मृति उद्यान में भव्य श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई। इस अवसर पर नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत ने उनके योगदान को याद करते हुए कहा कि बिसाहू दास महंत एक जनप्रिय राजनेता थे, जिन्होंने चार बार मध्य प्रदेश में कैबिनेट मंत्री और प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष के रूप में ऐतिहासिक कार्य किए। वे गांधीवादी विचारधारा और सादगीपूर्ण जीवन के प्रतीक थे।

जनसेवक और समाज सुधारक थे महंत जी

कोरबा सांसद श्रीमती ज्योत्सना महंत ने कहा कि बिसाहू दास महंत एक ओजस्वी संसद विज्ञ थे। उनकी प्रेरक शैली और जनसेवा का जज्बा उन्हें संसदीय जगत का पुरोधा बनाता है। पूर्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने कहा कि पृथक छत्तीसगढ़ और छत्तीसगढ़ी भाषा का सपना देखने वाले महंत जी ने राजनीति को सेवा कार्य मानते हुए अपना जीवन जनसेवा के लिए समर्पित किया।

आदर्शों से प्रेरणा लेने की जरूरत

पूर्व विधायक फुलसिंह राठिया ने कहा कि महंत जी का जीवन एक प्रेरणा है, जिसे सहेजने और उनके आदर्शों से प्रेरणा लेने की आवश्यकता है। जिला कांग्रेस अध्यक्ष सुरेंद्र प्रताप जायसवाल ने महंत जी के सिद्धांतों और मानवीय संवेदनाओं को आज भी सामुदायिक कल्याण के लिए प्रासंगिक बताया।