कोरबा जिलाधीश द्वारा डॉ. प्रिंस जैन को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया

छत्तीसगढ़ में बढ़ते कोरोनो के चलते शासन ने सभी जिलों के कलेक्टरों को अपने-अपने हिसाब से लॉक डाउन करने का आदेश दिया है। वैसे मैं जिला कोरबा कलेक्टर के द्वारा लगातार नियंत्रण आपातकालीन स्थितियों से निपटने हेतु समुचित उपाय अमल कराने हेतु निर्देश दिये जा रहे हैं।

WHO (विशव स्वास्थ संगठन) द्वारा नोवेल कोरोना वायरस की बीमारी को ग्लोबल हेल्थ एमरजैंसी घोषित किया गया है तथा भारत सरकार ने भी कोविड-19 को राष्ट्रीय आपदा घोषित किया है। तदनुसार शासन द्वारा नोवेल कोरोना वायरस के रोकथाम, नियंत्रण एवं आपातकालीन स्थितियों से निपटने हेतु समुचित उपाय अमल में लाने के निर्देश दिए गए हैं।

Dr. Prince Jain

अतः नगर पालिक निगम कोरबा अंतर्गत कोविड-19 टीकाकरण सत्र बढ़ाने, निजी चिकित्सालयों में कोविड-19 टीका कि लक्ष्य अनुरूप टीकाकरण कराने एवं निजी चिकित्सालयों में कोविड-19 के प्रोटोकॉल का पालन करते हुए बेड्स की संख्या बढ़ाने हेतु डॉ. प्रिंस जैन, एमडी मेडिसिन जिला चिकित्सालय कोरबा को नोडल अधिकारी का दायित्व सौंपा गया है।


जिला कलेक्टर द्वारा जारी किए गए आदेश की कॉपी