
कोरबा: जिले में कोरोना संक्रमितों के बढ़ते मामलों के मद्देनजर कलेक्टर श्रीमती किरण कौशल द्वारा आदेश जारी कर 3 मई से 17 मई 2021 तक के लिए जारी विवाह की अनुमति को आगामी आदेश तक निरस्त कर दिया गया है।
कोरबा एसडीएम सुनील कुमार नायक ने अनुभाग अंतर्गत तहसील कोरबा व करतला में उपरोक्त अवधि के लिए जारी सभी आदेश निरस्त करने की आम सूचना जारी कर दी है। इसी कड़ी में पोड़ी उपरोड़ा एसडीएम व सभी अनुविभागों के एसडीएम द्वारा भी आदेश जारी करने की खबर है।