कोरबा : वर्तमान में जिले में कुल 38 पुलिस कर्मी कोरोना से संक्रमित हैं। इसमें से 38 लोगों को होम आईसोलेट किया गया है, जबकि दो पुलिस कर्मियों को अस्पताल में दाखिल कराया गया है।
जिस तरह से कोरोना वायरस पुलिस के अधिकारी-कर्मचारियों को अपनी जद में ले रहा है इससे निश्चित तौर पर पुलिस अधिकारी-कर्मचारियों की परेशानी लगातार बढ़ती जा रही है, लेकिन वायरस के खतरे के बाद भी पुलिस के अधिकारी-कर्मचारी 24 घंटे चौकचौराहों व गली-मोहल्लों में लगातार पेट्रोलिंग कर ड्यूटी कर रहे हैं लेकिन वायरस के खतरे के बाद भी पुलिस के अधिकारी-कर्मचारी 24 घंटे चौकचौराहों व गली-मोहल्लों में लगातार पेट्रोलिंग कर ड्यूटी कर रहे हैं और लॉकडाउन का सख्ती से पालन भी करा रहे हैं ताकि कोरोना वायरस के संक्रमण को रोका जा सके और आम लोगों को इस वायरस से बचाया जा सके। पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह मीणा के निर्देश पर जिला पुलिस ने बेहतर काम किया है। पिछले दिनों बिलासपुर रेंज के आईजी रतनलाल डांग अपने एक दिवसीय प्रवास पर कोरबा पहुंचे थे जहां उन्होंने लॉकडाउन में पुलिस द्वारा की गई वनवे सड़क सहित अन्य सुरक्षा व्यवस्थाओं को लेकर जिला पुलिस टीम की सराहना भी की थी।