कोरबा – तेज रफ्तार और नशे ने तीन युवकों को अस्पताल पहुंचाया, 112 की तत्परता से बची जान

कोरबा। दर्री थाना क्षेत्र में शनिवार को एक दर्दनाक हादसे ने तेज रफ्तार और नशे की खतरनाक सच्चाई फिर उजागर कर दी। हसदेव बराज से सीएसईबी HTPP प्लांट की ओर जाने वाली सड़क पर दोपहर लगभग 3:30 बजे तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे बनी रेलिंग से जा भिड़ी। हादसे में बाइक सवार तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि तीनों युवक बाइक पर ट्रिपल सवारी कर रहे थे और शराब के नशे में धुत थे। उनकी रफ्तार इतनी अधिक थी कि बाइक सीधे रेलिंग से टकराई और तीनों युवक उछलकर सड़क पर बुरी तरह गिर पड़े।

घटना के तुरंत बाद आसपास मौजूद लोगों ने डायल 112 को सूचना दी। कुछ ही देर में 112 वाहन में तैनात आरक्षक विजय बंजारे और चालक प्रकाश बिसेन घटनास्थल पर पहुंच गए। दोनों ने घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए तत्काल जिला अस्पताल पहुंचाया।

112 की त्वरित कार्रवाई की स्थानीय लोगों ने खुलकर सराहना की। समय रहते घायलों को अस्पताल पहुंचाने से उनकी जान बचाई जा सकी।

पुलिस ने बताया कि घायलों की पहचान और मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है। यह हादसा फिर से चेतावनी देता है कि नशे में गाड़ी चलाना खुद के साथ दूसरों की जिंदगी के लिए भी बड़ा खतरा बन सकता है।